भोपाल। कपूरथला कोच फैक्ट्री के जनसंपर्क अधिकारी भी गलत सलत जानकारियां दे रहे हैं। कुछ दिन पहले कहा था कि कोच होली तक भोपाल पहुंच जाएंगे, रेल राज्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाई है, अब बता रहे हैं शुक्रवार को रवाना होंगे।
कपूरथला कोच फैक्टरी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रजनीश बंसल ने बताया कि हबीबगंज- इंदौर के बीच प्रस्तावित डबल डेकर ट्रेन के कोच बनाने का काम पूरा हो चुका है। हाल ही में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन कोच फैक्टरी में हबीबगंज-इंदौर के बीच चलने वाली डबल डेकर के तैयार 14 कोचों का निरीक्षण करने आए थे।
उन्होंने बताया कि रेल राज्य मंत्री ने डबल डेकर के तैयार किए गए कोचों की सराहना की और ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना करने के निर्देश दिए हैं। रजनीश बंसल ने बताया कि शुक्रवार शाम को ट्रेन को कोच फैक्टरी से कपूरथला स्टेशन के लिए निकाला जाएगा। यहां से इसे भोपाल भेजा जाएगा। हबीबगंज-इंदौर एसी डबल डेकर ट्रेन का नंबर 22188 होगा। यह ट्रेन हबीबगंज और इंदौर के बीच दो फेरे लगाएगी। ट्रेन को शुरू किए जाने से पहले इसका ट्रायल किया जाएगा।
कुल मिलाकर कोच जब पहुंचेंगे तब पहुंचेंगे परंतु समझ यह नहीं आ रहा कि बंसल क्यों झूठ बोल रहे हैं। लफड़ा क्या है।