SBI एटीएम से निकाले थे 600 रुपए, कम हो गए 39000

shailendra gupta
भोपाल। नेहरू नगर में रहने वाले एक रिटायर्ड कर्मचारी को एसबीआई का एटीएम यूज करना इतना भारी पड़ा कि अब उन्होंने एटीएम मशीन की तरफ ना देखने की कसम खा ली है। हुआ यूं कि पिछले दिनों उन्होंने अपने अकाउंट से 600 रुपए निकाले, लेकिन दूसरे दिन जब अकाउंट चैक किया तो 39 हजार रुपए कम हो गए। बैंक का कहना है कि पैसे चोरी हो गए हैं।

पुलिस के मुताबिक केंद्रीय विभाग से सेवानिवृत 73 वर्षीय ओमकार सिंह जाट पिता ओडल सिंह नेहरू नगर में रहते हैं। गत माह 24 फरवरी को वे नेहरू नगर स्थित एसबीआई के एटीएम से खर्च के लिए छह सौ रुपए निकालने गए थे।

रुपए निकालकर वे घर चले गए, दूसरे दिन उन्हें फिर से रुपयों की जरूरत पड़ी तो वे दोबारा एटीएम पहुंचे। रुपए निकालने के बाद उन्हें खाते में 39 हजार रुपए कम होने का पता चला। उन्होंने टीटी नगर स्थित एसबीआई की शाखा में आवेदन देकर रुपए कम होने की जानकारी दी। खाते से रुपए चोरी होने का पता चलने पर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!