भोपाल। गौहर महल में मप्र हस्तशिल्प हथकरघा विकास निगम द्वारा आयोजित बाग उत्सव में कॉटन मटेरियल, सूट, साड़ी की अच्छी रेंज उपलब्ध है। उत्सव में स्ट्राइब, बूटी, पट्टे, जाल, ट्रिपल प्रिंटिंग आदि डिजाइनें हैं। बाग प्रिंट में इंडीगो बल्यू, ग्रीन, पिंक, रेड, ब्लैक और महरून कलर के सूट ग्राहकों को उपलब्ध कराए गए हैं।
उत्सव में खास 1000 साल पुरानी डिजाइनें हैं, जिसमें खिराला, कैरी, डांक मांडवा, जुवारिया एवं चौकडे आदि शामिल हैं। यह डिजाइनें सूट, साडियां एवं ड्रेस मटेरियल्स पर बनाई गई हैं। इसमें ड्रेस मटेरियल 150 रुपए से लेकर 180 रुपए मीटर, सूट 800 रुपए से 5000 और साड़ियों की कीमत 700 रुपए से लेकर 5000 रुपय तक है। इसके साथ ही नेशनल अवॉर्ड विनर बाग प्रिंट एक्सपर्ट इसमाईल सुलेमान खत्री ने बताया कि उत्सव के दौरान कॉलेज की स्टूडेंट्स को डेमोंस्टेशन द्वारा प्रिंटिंग सिखाई जाएगी। इसके साथ ही उन्हें वेजीटेबल कलर तैयार करना भी सिखाया जाएगा। फेयर 14 अप्रैल तक दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेगी।