भोपाल। अध्यापक संविदा संघर्ष मोर्चा की ओर से दिनेश साल्वी ने बताया है कि पिछले दिनों दमोह में सीएम को दिए ज्ञापन में संविलियन के लिए 12 वर्ष की बात नहीं की गई थी। यह भ्रमपूर्ण जानकारी किसी अन्य त्रुटी के कारण प्रचारित हो गई है।
अध्यापक संविदा संघर्ष मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी दिनेश साल्वी ने भोपालसमाचार.कॉम को भेजे संदेश में कहा है कि पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान को दमोह में दिए गए ज्ञापन में संविलियन के लिए 12 वर्ष की बात नहीं की गई थी। अपने पक्ष समर्थन में उन्होंने उस ज्ञापन की स्केन कॉपी भी संलग्न की है जो सीएम को दिया गया।
इससे पूर्व अध्यापक संविदा संघर्ष मोर्चा की ओर से ही प्रदेश उपाध्यक्ष अभय भट्ट द्वारा भेजे गए प्रेस रिलीज में 12 वर्ष में संविलियन की बात की गई थी जो 14 अप्रैल को प्रकाशित किया गया।
अब सही क्या है और गलत क्या ये तो संघर्ष मोर्चा के नेता ही जानें, फिलहाल में यहां वह स्केन कॉपी भी प्रकाशित कर रहे हैं जो दिनेश साल्वी ने भोपालसमाचार.कॉम को भेजी है।