भोपाल। रेल बजट में घोषित नई टेन रीवा चिरमिरी-रीवा पैसेंजर 13 अप्रैल 2013 से चलाई जाएगी। पूर्व में रीवा से चिरमिरी तक जाने के लिए रीवा-बिलासपुर-रीवा पैसेंजर गाड़ी में कुछ कोच लगाये जाते थे, जिसमें यात्री अपना अग्रिम आरक्षण कराकर यात्रा कर पाते थे। रीवा-चिरमिरी के बीच चलाई गई नई पैसेंजर का रीवा से रवाना होने का समय शाम 6 बजे का होगा।
इसी प्रकार पैसेंजर 51754 का शहडोल से छूटने का समय रात 8 बजे होगा। ऐसे यात्री जिन्होंने 13 अप्रैल और उसके बाद के तिथियों में टेन 51751 में चिरमिरी स्टेशन की तरफ जाने के लिए करवाया था, आरक्षण नई घोषित टेन 1753 में भी मान्य होगा एवं इन्हें टेन शाम को बजे पकड़नी होगी। वापसी में भी आरक्षण नई पैसेंजर में मान्य होगा। इधर रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मावकाश में अतिरिक्त रेल यातायात को देखते हुये समर स्पेशल टेनें चलाई जा रही हैं। इसके तहत अप्रैल, मई एवं जून के महीनों में ग्रीष्मकालीन 348 विशेष टेनें चलेंगी।