भोपाल। सेट-टॉप बॉक्स न लगाए जाने पर केबल से टीवी चैनलों का प्रसारण बंद होगा या नहीं इसका फैसला हाईकोर्ट में 15 अप्रैल को होगा, लेकिन इधर केबल आपरेटरों ने चैनल के सिग्नल बंद करना शुरू कर दिए हैं।
गौरतलब है कि जनहित याचिका पर हाईकोर्ट जबलपुर ने 15 अप्रैल को फैसला सुनाने की तारीख तय की है। कोर्ट के फैसले का क्रियान्वयन कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। हाईकोर्ट की डबल बैंच ने जबलपुर के अधिवक्ता नरेन्द्र जैन द्वारा दायर जनहित याचिका पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, ट्राई सहित एमएसओ को नोटिस देकर 15 अप्रैल को जवाब तलब किया है। उसी दिन कोर्ट यह फैसला करेगा कि केबल से प्रसारण बंद होगा या नहीं।
प्रकरण की पैरवी करने वाले अधिवक्ता ग्रीष्म जैन ने बताया कि याचिका में खासतौर पर भोपाल, इंदौर और जबलपुर में सेट टॉप बॉक्स लगाने के बारे में सवाल खड़े किए गए हैं। इसमें तय समय सीमा को भी चुनौती दी गई है। केंद्र द्वारा सेट टॉप बॉक्स को को राज्यों पर थोपने पर भी सवाल उठाया गया है।