करौली माता का मेला शुरू, 15 दिन चलेगा

shailendra gupta
करौली। राजस्थान में करौली जिले के पास जंगल में स्थित कैलादेवी माता का लक्खी मेला शुरू हो गया और यह मेला 15 दिन चलेगा। मेला अधिकारी के अनुसार सुबह राज राजेश्वरी कैला मां की महाआरती के साथ ही श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना करने का दौर शुरु हो गया।

उत्तर भारत का प्रसिद्ध लक्खी मेला आगामी 15 दिन तक चलेगा। इस मेले में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और देश के अन्य प्रदेशों से भी हजारों श्रद्धालु पदयात्री मां के दरबार में पहुंचते है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा के लिए 200 से अधिक मेला स्पेशल बसे संचालित की है।

मेले मे कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!