बड़वानी ‘प्रवीण सोनी’। बड़वानी जिला पंचायत के अधिकारीयो की शिकायत पर जिले मे मनेरेगा के भ्रष्टाचार को लेकर दोषियो पर एफआईआर र्दज हो गयी है । निवाली ब्लाक में आर्थिक अनियमियता करने वाले 16 अधिकारियों पर गाज गिरी है।
उल्लेखनीय है कि मनरेगा घोटाला को लेकर शासन स्तर से से पूर्व मे निवाली ब्लाक के 16 अधिकारीय सहित 21 ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के खिलाफ 6 करोड रूपये वसूली के आदेश हुए थे। इसके तहत निवाली टीआई संजय रावत ने गबन व भ्रष्टाचार के विभन्न धाराओ के तहत मामला र्दज किया है।
रिर्पाट मे तात्कालींन सीईओ आरएस तंवर,एमएस कुशवाह,बीके हिरवे,प्रदीप छलोत्रे सहित साहयक यंत्री केके शर्मा, मनोज वर्मा,आरसी जोषी,श्री राम कनखरे उपयंत्री महेंन्दं मंडलोई मनोज र्वमा,राकेष उमरार व 5 संवीदा यंत्री के नाम शामिल है ।
मनेरेगा के तहत हो रही कार्यवाही के विरोध मे जिला बड़वानी सरपंच सचिव संगठन चल रहै आंदोजन हुआ तेज ।