19 अप्रैल को कोर्ट में सरेंडर करेंगे दिग्विजय

भोपाल। मारपीट के एक मामले में उज्जैन न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंट को लेकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह आगामी 19 अप्रैल को आत्मसमर्पण कर सकते हैं.

सिंह ने इस आशय के संकेत शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिए. निजी कार्यक्रमों में भाग लेने गुना आए सिंह ने कहा कि उज्जैन की घटना में उनके उपर हमला हुआ था, जिस पर बचाव में मारपीट हुई थी. उस समय उनके उपर मामला दर्ज नहीं हुआ था. सिंह के मुताबिक जिस समय उनके लिए समन आया था, उनकी पत्नी का देहांत होने की वजह से वह नहीं जा पाए थे. उन्होंने न्यायालय से समय बढ़ाने का आग्रह किया था, किन्तु गैर जमानती वारंट जारी हो गया. उन्होंने कहा, उच्च न्यायालय में अपील करेंगे, नहीं हुआ तो आगामी 19 अप्रैल को समर्पण कर दूंगा.

सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिर्फ घोषणा करना जानते हैं, पूरी करना नहीं जानते. उन्होंने अभी तक आठ हजार से अधिक घोषणाएं की हैं, किन्तु उनमें से 800 भी पूरी नहीं हुई हैं. सिंह ने कहा कि बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के पीड़ितों को तमाम तरह का मुआवजा देने की घोषणा की गई हैं, किन्तु एक माह होने के बाद भी मुआवजा वितरण शुरू नहीं हो पाया है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!