भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में फिर से सक्रिय हो गए प्रभात झा 20 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर भी 21 अप्रैल को भोपाल में रहेंगे।
भाजपा के मीडिया सेंटर से जारी सूचना के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रभात झा दो दिवसीय प्रवास पर 20 अपै्रल को भोपाल पहुचेंगे।
आप 19 अप्रैल को दिल्ली से जी.टी. एक्सप्रेस से चलकर 20 अप्रैल को प्रातः भोपाल पहुंचेंगे। आप 20 और 21 अप्रैल को भोपाल के विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से भेट करेंगे। आप 21 को रात्रि में राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. विजय सोनकर शास्त्री का प्रवास कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. विजय सोनकर शास्त्री 21 अप्रैल को कायायनी एक्सप्रेस से प्रातः 7 बजे भोपाल पहुंचेंगे। आप भोपाल से सड़क मार्ग द्वारा इंदौर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। आप 23 अप्रैल को प्रातः 7 बजे टेªन द्वारा ग्वालियर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।