आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के 'फिल्मोत्सव-2013' करीना कपूर ने किया एड्रेस

भोपाल। करीना ने यहां मध्यप्रदेश आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन और मध्यप्रदेश माध्यम की ओर से आयोजित 'फिल्मोत्सव-2013' के उद्‍घाटन समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर मशहूर फिल्म निर्माता एवं निर्देशक प्रकाश झा, अभिनेता अजय देवगन और अर्जुन रामपाल भी मौजूद थे।

प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' की शूटिंग के सिलसिले मे इन दिनों झीलों की नगरी आईं करीना ने कहा कि नौ दिनों तक चलने वाले इस फिल्मोत्सव की थीम 'महिला सशक्तीकरण' है और यह जानकर उन्हें खुशी हुई है।

उन्होंने कहा कि इस दौर में महिलाओं के सशक्तीकरण का संदेश सिर्फ भारत के लिए ही नहीं वरन पूरे विश्व की जरूरत है। करीना के मुताबिक उसे स्वयं भी महिला होने पर गर्व है और सभी महिलाओं ने साबित कर दिया है कि वे सभी काम करने मे सक्षम हैं।

अर्जुन रामपाल की पीड़ा : इस मौके पर अर्जुन रामपाल ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि यहां के लोग करीना को भोपाल की बेगम और महानायक अमिताभ बच्चन को शहर का दामाद संबोधित करते हैं, जबकि उन्हें याद नहीं किया जाता है। उन्होंने बताया कि वे इस राज्य के जबलपुर में पैदा हुए हैं और उनका भी मध्यप्रदेश से गहरा नाता है।

अजय देवगन ने आईएएस ऑफिसर्स एसो. को इस तरह का आयोजन करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें यहां पर आकर प्रसन्नता हुई है। प्रकाश झा ने कहा कि यह सराहनीय है कि एसोसिएशन फिल्म जैसे विषय पर संवेदनशीलता के साथ फिल्मोत्सव आयोजित करता है।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और मुख्य सचिव आर. परशुराम निर्धारित समय पर राजधानी नहीं पहुंच पाने के कारण इस आयोजन मे शिरकत नहीं कर सके। इस मौके पर मध्यप्रदेश आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती अरुणा शर्मा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और सचिव एवं भोपाल कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह भेंट किए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!