विदिशा। इलाहाबाद बैंक में एक व्यापारी ने दो महीने की अवधि में 14 बार नगद डिपॉजिट करवाया। हर बार उसकी डिपॉजिट स्लिप पर सील साइन किए गए, लेकिन खाते में अठन्नी भी जमा नहीं हुई। पूरा 20 लाख रुपए गायब।
जानकारी के अनुसार नगर के प्रतिष्ठित कीटनाशक दवा विक्रेता हरित क्रांति बीज भंडार के संचालक कपिल तिवारी ने इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक को शिकायत दर्ज कराई कि 31 जनवरी 2013 से 2 अप्रैल तक उनके खाते में 14 बार नगद राशि जमा कराई गई है, जिसकी रसीदें उनके पास मौजूद हैं। सीसी लिमिट के माध्यम से कपिल तिवारी द्वारा लेनदेन किया जा रहा था।
पांच अप्रैल को जब तिवारी का एक आठ हजार रुपए का चेक बाउंस हुआ तो उनको आश्चर्य हुआ और सोमवार को बैंक जाकर बैलेंस चेक किया तो उनके होश उड़ गये। उनके खाते में 20 लाख रुपए नहीं थे।
तिवारी ने बैंक मैनेजर को एक आवेदन देकर इस धोखाधड़ी की शिकायत की। इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक सुभाष दीक्षित ने बताया कि खातेदार कपिल तिवारी ने शिकायत की है। जिसकी जांच की जा रही है साथ ही शिकायत के आधार पर हेड कैशियर को स्पष्टीकरण हेतु नोटिस जारी किया गया है।