मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में मोदी की तरह शिवराज सिंह भी करेंगे 3डी सभाएं

भोपाल [राजीव सोनी/दैनिक जागरण]। विधानसभा चुनाव के दौरान मप्र में भाजपा थ्री डी पोस्टरों के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक साथ ढाई सौ स्थानों पर सभा कराने के लिए त्रिआयामी तकनीक का सहारा भी लेगी। नरेंद्र मोदी गुजरात चुनाव के दौरान एक साथ 50 स्थानों पर सभाएं लेते थे, लेकिन अब विस्तारित तकनीक के साथ शिवराज ज्यादा मतदाताओं के बीच अपनी पहुंच बना सकेंगे।

गुजरात चुनाव के दौरान यह प्रयोग नरेंद्र मोदी की सभाओं में बेहद सफल रहा था। इसी से प्रेरित होकर मप्र भाजपा ने भी शिवराज की सभाओं को एक साथ अनेक जिलों में प्रसारित करने की योजना बनाई है।

सत्ता की हैटट्रिक की खातिर मप्र में इस तकनीक का अत्याधुनिक वर्जन उपयोग किया जाएगा। इसमें लाइव और रिकार्डेड भाषषण प्रसारित करने की सुविधा रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर इस संबंध में दो-तीन कंपनियों के प्रसारण का 'डेमो'देख चुके हैं। देश की कुछ और चुनिंदा कंपनियों को चर्चा के लिए बुलाया गया है।

चुनाव प्रचार के इस महंगे प्रोजेक्ट को शीघ्र ही हरी झंडी देकर दूसरी तैयारियों पर काम शुरू किया जाएगा। मप्र में पार्टी का मानना है कि ग्रामीण अंचलों में शिवराज की सभाओं का सर्वाधिक क्रेज है, इसलिए यह थ्री डी वर्चुअल टेक्नोलॉजी शिवराज को एक साथ 250 स्थानों तक पहुंचा देगी। इस तरह कम समय में वह ज्यादा से ज्यादा इलाकों में अपनी पहुंच बना सकेंगे।

इस तकनीक के सहारे शिवराज भौतिक रूप से भले ही एक स्थान पर मौजूद रहेंगे लेकिन उनकी हूबहू डिजीटल इमेज प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थानीय नेताओं के बीच मंच पर भाषण करते हुए दिखेगी। उनकी यह छबि 10 गुणित 12 फीट के विशाल एलईडी कर्टन पर दिखेगी।

त्रिआयामी डिजीटल इमेज इतनी स्पष्ट रहेगी कि लोग साथ में खडे़ होकर फोटो तक खिंचवा सकेंगे। प्रसारण की गुणवत्ता का परीक्षण दिन और रात में अलग-अलग किया जा रहा है। पूरी कार्ययोजना पर काम चल रहा है। इस टेक्नोलाजी के जरिए तैयार किए जाने वाले भाषणों में स्थानीय मुद्दों का समावेश भी किया जाएगा ताकि संबंधित क्षेत्र का जुड़ाव हो सके। साथ ही भाषण के बीच स्थानीय विकास कार्यो के चित्रों को भी जोड़ने का विकल्प भी रहेगा।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });