बड़वानी/ बड़वानी जिले के विकासखण्ड निवाली में मनरेगा के तहत वर्ष 2010-11, 2011-12, 2012-13 में प्रत्येक पंचायत में हुए 3 लाख से अधिक के कार्यो की जांच में दोषी 04 जनपद पंचायत निवाली सीईओ, 04 सहायक यंत्रियो, 03 नियमित उपयंत्रियो तथा 05 संविदा उपयंत्रियो के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई करने के आदेश मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गांरटी परिषद के आयुक्त रविन्द्र पस्तोर ने दिए है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय गुप्ता से प्राप्त जानकारी अनुसार आयुक्त रोजगार गांरटी परिषद भोपाल से प्राप्त आदेशानुसार निवाली में उक्त वर्षो के दौरान रहे जनपद पंचायत सीईओ आरएस तंवर, एमएस कुशवाह, बीके हिरवे, प्रदीप कुमार छलोत्रे तथा सहायक यंत्री के शर्मा, मनोज वर्मा, आरसी जोशी, राम कनखरे के विरूद्ध शासकीय धनराशि के दुर्वियोजन एवं निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
जबकि इस दौरान पदस्थ नियमित उपयंत्री मनोज वर्मा से 81 कार्यो में अधिक व्यय हुई 81 लाख 48 हजार 727 रुपये, महेन्द्र मण्डलोई से 27 कार्यो में अधिक व्यय हुई 33 लाख 82 हजार 647 रुपये, राकेश उमररा से 6 कार्यो में अधिक व्यय हुई 6 लाख 57 हजार 756 रुपये की वसूली व पुलिस कार्रवाई तथा संविदा पर नियुक्त उपयंत्री दिलीप भालसे से 18 कार्यो में अधिक व्यय हुई 27 लाख 82 हजार 706 रुपये की राशि, देवराम पावरा से 33 कार्यो में अधिक व्यय हुई 68 लाख 72 हजार 270 रुपये की राशि, काना जमरे से 85 कार्यो में अधिक व्यय हुई 1 करोड़ 25 लाख 37 हजार 38 रुपये की राशि, फूलसिंह नरगांवे से 49 कार्यो में अधिक व्यय हुई 69 लाख 55 हजार 689 रुपये की राशि, लोकेश कोठार से 115 कार्यो में अधिक व्यय हुई 1 करोड़ 72 लाख 59 हजार 19 रुपये की वसूली, पुलिस कार्रवाई व पद से पृथ्क करने की कार्रवाई की जाएगी।
श्री गुप्ता ने बताया कि इसके साथ ही मनरेगा के आयुक्त ने 21 ग्राम पंचायतो के सरपंच व सचिवो के विरूद्ध भी मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के प्रावधानो के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए है। इसलिए ग्राम पंचायत झरीमाता के सचिव दरयाव सिसोदिया व सरपंच भूराटिया हिरमल से 13 लाख 25 हजार 671 रुपये, ग्राम पंचायत जामन्या एबी के सचिव जगदीश आर्य व सरपंच श्रीमती ललीता हेमसिंग से 5 लाख 83 हजार 935 रुपये, ग्राम पंचायत पुरूषखेड़ा के सचिव भाटू लोहारे व सरपंच मुगली छगन से 18 लाख 37 हजार 260 रुपये, ग्राम पंचायत भैंसदड़ के सचिव जगदीश आर्य व सरपंच साहजिया बाई असम से 24 लाख 35 हजार 150 रुपये, ग्राम पंचायत मोगरीखेड़ा के सचिव राजाराम सोलंकी व सरपंच श्रीमती गंगीबाई रामा से 8 लाख 89 हजार 603 रुपये, ग्राम पंचायत खेड़ी के सचिव भौरालाल कनौजे व सरपंच धर्मेन्द्र धनसिंग से 15 लाख 57 हजार 40 रुपये, ग्राम पंचायत सेगवी के सचिव सरदार जाधव व सरपंच श्रीमती बिन्दुबाई रमेश से 21 लाख 64 हजार 183 रुपये, ग्राम पंचायत सिलदड़ के सचिव संजय शिंदे व सरपंच प्रभु चतरसिंह से 20 लाख 35 हजार 973 रुपये, ग्राम पंचायत दिवानी के सचिव राजन जाधव व सरपंच ज्ञानेश्वर जाधव से 17 लाख 95 हजार 540 रुपये, ग्राम पंचायत बोरली के सचिव अनारसिंह खरते व सरपंच श्रीमती रियासिंह सूरपाल सोलंकी से 27 लाख 71 हजार 195 रुपये, ग्राम पंचायत भूलगांव के सचिव तुकाराम डावर व सरपंच सायजीबाई गुमान से 20 लाख 69 हजार 287 रुपये, ग्राम पंचायत सलून के सचिव ओम सेन व सरपंच श्रीमती इमला काशीराम से 1 लाख 75 हजार 571 रुपये, ग्राम पंचायत जोगवाड़ा के सचिव अशोक जायसवाल व सरपंच श्रीमती चेंदीबाई भायला से 24 लाख 7 हजार 60 रुपये, ग्राम पंचायत वासवी के सचिव लच्छ सोलंकी व सरपंच श्रीमती रेखा टीकाराम से 21 लाख 28 हजार 690 रुपये, ग्राम पंचायत निवाली खुर्द के सचिव संजय महाले व सरपंच श्रीमती कालीबाई रेवा से 9 लाख 69 हजार 563 रुपये, ग्राम पंचायत जामन्या के सचिव गंगाराम जाधव व सरपंच शोभाराम मुराज्या से 19 लाख 76 हजार 987 रुपये, ग्राम पंचायत तलाव के सचिव सखाराम सिसोदिया व सरपंच श्रीमती कारीबाई गटू से 22 लाख 44 हजार 812 रुपये, ग्राम पंचायत डोंगल्यापानी के सचिव प्रकाश आर्य व सरपंच मदास गिलदार से 7 लाख 31 हजार 50 रुपये, ग्राम पंचायत कुसमिया के सचिव श्रीमती विनीता ब्राम्हणे व सरपंच श्रीमती मिरलीबाई ज्ञानसिंग से 8 लाख 61 हजार 77 रुपये, ग्राम पंचायत सिदड़ी के सचिव राजाराम सोलंकी व सरपंच श्रीमती सादिया नाजला सोलंकी से 29 लाख 33 हजार 382 रुपये, ग्राम पंचायत फुलज्वारी के सचिव विवेक खरते व सरपंच बेरसिंह रजान से 18 लाख 1 हजार 945 रुपये की वसूली कार्रवाई की जायेगी।