मध्यप्रदेश में 72 नए पुलों के लिए बजट की पहली किश्त जारी

भोपाल। लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश भर में रोड कनेक्टविटी बढ़ाने के लिए प्रदेशभर में 72 पुल बनाए जाएंगे। जिनकी लागत राशि करीब 242 करोड़ 62 लाख 65 हजार होगी। लोकनिर्माण विभाग मंत्री नागेन्द्र सिंह के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष के बजट में 24 करोड़ 26 लाख 27 हजार रुपये कुल राशि का 10 प्रतिशत स्वीकृत किया गया है।

बजट में 10 प्रतिशत राशि का प्रावधान नवीन मद के रूप में शामिल किया गया है। भोपाल संभाग में 11 नवीन पुल का निर्माण 33 करोड़ 85 लाख 62 हजार की राशि से किया जाना है। इसमें भोपाल में 11 करोड़ 44 लाख से ज्यादा की लागत से 5 पुल, रायसेन में 7 करोड़ 78 लाख 50 हजार की राशि से 3 पुल तथा 2 करोड़ 15 लाख 35 हजार रुपये से सीहोर, 5 करोड़ 59 लाख 49 हजार रुपये से राजगढ़ और 6 करोड़ 87 लाख 98 हजार रुपये से विदिशा जिले में एकएक पुल का निर्माण होगा।

भोपाल जिले में बनने वाले 5 पुल में मिसरोद-सलैया मार्ग में कलियासोत नदी, इनायतपुरा-बिलखिरिया मार्ग में कलियासोत नदी पर,केरवा से कलियासोत डेम पहुँच मार्ग में कलियासोत नदी पर,आशाराम बापू चौराहा से आचारपुरा मार्ग में हलाली नदी पर पहुंच मार्ग सहित पुल का निर्माण होगा। नमर्दापुरम संभाग के होशंगाबाद जिले में 2 करोड़ 51 लाख से ज्यादा की राशि से हथनापुरा से कोंडना मार्ग पर हथेड़ नदी पर पुल एवं पहुँच मार्ग बनाया जायेगा। ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले में भी 3 करोड़ 98 लाख 75 हजार की राशि से दो पुल का निर्माण किया जायेगा। इसमें घाटीगाँव में आंतरी तिलावली के मध्य खारी-खाटी नाले पर और किशोरगढ़-गढ़ी सलामपुर मार्ग में नोन नदी पर पुल का निर्माण होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });