भोपाल। मध्यप्रदेश की लाड़ले न्यूजपोर्टल भोपालसमाचार.कॉम एक बार फिर काम आ गया। खबर छपने के बाद जावद एवं मंडला के अध्यापकों का रुका हुआ वेतन शून्य बजट में जारी करने के आदेश प्रसारित कर दिए गए।
सनद रहे कि पिछले दिनों जावद एवं मंडला में अध्यापकों का वेतन बजट के अभाव में जारी नहीं किया जा रहा था। इस मामले में पीड़ित अध्यापकों ने ईमेल के माध्यम से भोपालसमाचार.कॉम अपनी समस्या बताई।
खबर छपी और असर भी हुआ। प्रबंधन ने इस विषय को गंभीरता से लिया एवं नीचम जिले की जावद तहसील व मंडला जिले के अध्यापकों को माह मार्च व जनवरी से रुका हुआ वेतन शून्य बजट में जारी करने के आदेश प्रसारित हो गए।
यह सूचना जावद के श्री मनोज त्रिवेदी द्वारा दी गई। हम उनके द्वारा भेजा गया मेल यथावत प्रकाशित कर रहे हैं, आप भी पढ़िए अपने मनोजजी का यह मेल:—
धन्यवाद भोपालसमाचार.कॉम
नीमच जिला अन्तर्गत अध्यापकों का वेतन माह मार्च 2013 एवं मंडला जिले के अध्यापकों को माह जनवरी 2013 से वेतन बजट के अभाव में नहीं मिलने की खबर भोपाल समाचार.कॉम द्वारा अध्यापकों द्वारा भेजे मेल को प्रकाषित कर अध्यापकों की पीडा शासन तक पहुंचाई जिस पर शासन ने तत्काल निर्णय लिया एवं अध्यापकों का वेतन शून्य बजट में जारी करने का आदेश प्रसारित हो गया जिसके लिए मैं भोपालसमाचार.कॉम का तहेदिल से आभारी हूं तथा आगे भी सहयोग की अपेक्षा के साथ पुनः धन्यवाद
मनोज त्रिवेदी
सअ एवं मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ
तहसील जावद का अध्यक्ष