भोपाल। मानक अग्रवाल। इन दिनों राज्य सरकार की शह पर जिलों में भाजपाई दबंग लोग आदिवासियों और दलितों की पट्टे की एवं पुश्तैनी जमीनों पर नाजायज कब्जा करके उनको बेदखल करने में लगे हुए हैं। यह दबंगई पूरे प्रदेश में इन दिनों चल रही है।
बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्रांतर्गत चूना लोमा गांव के बुद्ध कोरकू नामक आदिवासी किसान की जमीन भाजपाई दबंग ने दबा ली। आदिवासी ने अपनी जमीन दबंग के कब्जे से निकलवाने के लिए थाने में गुहार लगाई, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई।
पुलिस के इस असंवेदनशील रवैये और भूमि छिन जाने से परेशान आदिवासी किसान ने आत्महत्या कर ली। यह घटना भाजपा सरकार की आदिवासियों के प्रति दिखाई जाने वाली झूठी सहानुभूति की असलियत उजागर करती है।
आदिवासी किसान की मौत के लिए जिम्मेदार भाजपाई दबंग को धारा-302 के अंतर्गत अविलंब गिरफ्तार कर उसके विरूद्व हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए इसके अलावा मृतक आदिवासी के परिवार को राज्य सरकार की ओर से तत्काल पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता एवं दबंग के कब्जे से जमीन छुड़वाकर उसके परिवार को सौंपा जाना चाहिए।
- लेखक मानक अग्रवाल मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष हैं।