बड़वानी (प्रवीण सोनी)। मध्यप्रदेश में खेती को फायदे का धंधा बनाने का अभियान चल रहा है परंतु बड़वानी के किसानों को टमाटर की खेती सबसे घाटे का धंधा साबित हो रही है। हालात यह है कि किसानों को टमाटर का लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। अंतत: उन्होंने टमाटरों को सड़कों पर फैंक दिया।
बड़वानी जिले में जिले मे टमाटर की पैदावर अच्छी रही है परंतु दाम नहीं मिल पाने के कारण किसान अब उन्हें स्टोर करके और ज्यादा खर्चा करने के मूड में नहीं है। इस संदर्भ में किसानों ने आशा भरी नजरों से प्रशासन और नेताओं की ओर देखा था परंतु वहां से भी कोई मदद नहीं मिली। अंतत: किसानों ने अपनी फसलें सड़कों पर फैंक दीं हैं ताकि कम से कम जानवरों का पेंट तो भर सके।