भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर आज गुरूवार को सलकनपुर स्थित माँ विजयासन देवी धाम पहुंचकर सपत्नीक पूजा-अर्चना की। इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर एवं संगठन मंत्री अरविंद मेनन ने दतिया पहुंचकर मॉ बगुलामुखी के दर पर माथा टेका।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सलकनपुर मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान के साथ पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली, समृद्धि और कल्याण की कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर की परिक्रमा भी की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश का विकास और जनकल्याण ही उनका लक्ष्य है जिसे प्राप्त करने की उन्होंने आज माँ विजयासन माताजी से प्रार्थना की।
प्रसिद्ध देवीधाम में बड़ी संख्या में आए श्रृद्धालुओं से मुख्यमंत्री श्री चौहान सहज भाव से मिले और उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस मौके पर वेयर हाउसिंग कारर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, अध्यक्ष वन विकास निगम श्री गुरुप्रसाद शर्मा, विधायक सोहागपुर श्री विजय पाल सिंह, सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेश उपाध्याय, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सुभाष पंजाबी, श्री आजाद सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं श्रद्धालु मौजूद थे।