दिग्विजय ने की संजय भार्गव और रामेश्वर चतुर्वेदी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग

शाजापुर। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उज्जैन के खनिज निरीक्षक संजय भार्गव और बैरसिया के पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर रामेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी की कथित हत्या के मामले में सीबीआर्इ् जांच की मांग की है। वो शीघ्र ही इस हेतु खत लिखेंगे।

उन्होंने शनिवार को मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तो फेंकू हैं। गुजरात के विकास की बारे में जो भ्रम पैदा किया जा रहा है, उसमें सचाई की कमी दिखाई देती है।

लिंगानुपात के मामले में गुजरात की स्थिति ठीक नहीं है। नरेंद्र मोदी जिस समय मुख्यमंत्री बने थे, उस समय गुजरात पर 46 हजार करोड़ का कर्ज था, लेकिन अब गुजरात पर एक लाख 72 हजार करोड़ का कर्ज हो गया है। गुजरात के प्रत्येक नागरिक पर 26 हजार का कर्ज है।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान सिंह ने कहा कि उज्जैन के खनिज निरीक्षक संजय भार्गव और बैरसिया तहसील के लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर रामेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी की मौत की सीबीआइ जांच के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिख रहा हूं। क्योंकि मुख्यमंत्री पर आरोप लग रहे हैं कि उनके संबंध दिलीप बिल्डकॉन से हैं। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान विकास की बात करते हैं, मैं उनसे प्रदेश के विकास संबंधी किसी भी मुद्दे पर बहस करने के लिए तैयार हूं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!