स्वामी प्रतिभानंद की तलाश में मध्यप्रदेश की खाक छान रही है दिल्ली पुलिस

भोपाल।: दीपक भारद्वाज की हत्या की सुपारी लेने वाले स्वामी प्रतिभानंद के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। उधर, उसकी तलाश में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तार प्रदेश, हरियाणा, बिहार व उत्ताराखंड समेत अन्य राज्यों में छापेमारी जारी है।

हत्या में इस्तेमाल स्कोडा लॉरा कार के मालिक राकेश उर्फ भोला की पुलिस रिमांड खत्म होने पर उसे बृहस्पतिवार को तिहाड़ जेल भेज दिया गया। पुलिस अब शूटर पुरुषोत्ताम राणा व सुनील मान, कार चालक अमित व नितेश और बलजीत सिंह सहरावत से पूछताछ कर रही है। पुलिस को नितेश व बलजीत के खिलाफ सबूत जुटाने में भी पसीने छूट रहे हैं। क्योंकि उन्होंने बड़ी ही सावधानी से सबूत नष्ट किए हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटा लिए जाएंगे। काफी सबूत इकट्ठा किए जा चुके हैं। अब केवल प्रतिभानंद को ही गिरफ्तार करना बाकी है।

चूंकि मध्यप्रदेश देश भर के शातिर बदमाशों की शरणस्थली रहा है अत: दिल्ली पुलिस को उम्मीद है कि वो अपने संपर्कों के संरक्षण में यहां छिपा हो सकता है। दिल्ली पुलिस ने यहां मध्यप्रदेश पुलिस की मदद लेकर एवं सादा वर्दी में भी प्रतिभानंद की तलाश कर रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!