जब सरकार है हमारी और नाला है सरकारी तो क्यों न करें अतिक्रमण

गैरतगंज(मलखान गौर 9993515680)। जहां शासन प्रशासन अतिक्रमण रोकने की मुहिम चलाये हुये है  तथा जिला कलेक्टर अधिकारीओं को अतिक्रमण रोकने के निर्देश जारी किए हुये है । वही गैरतंगज तहसील में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारी इन सभी बातों को नजर अंदाज किये हुये अवैध निर्माण कराने के ठेके ले रहें है।

जिससे पूरे प्रशासनिक अमले पर सवालिया निशान लग रहें है। अधिकारीओं की मिली भगत एवं संरक्षण के चलते नगर के अनेक इलाको में दिन दहाडें खुलेआम दंवगों  द्वारा शासकिये भूमिओं पर अतिक्रमण किये जा कर प्रशासन को चुनौतिया दी जा रही है। तथा अधिकारी अपनी आखे बंद कर कर यह तमाशा देख कर भी चुप्पी साधे हुये है।

नाले पर हो रहा अवैध निर्माण    

नंदनी नगर स्थित नाले पर पुलिया के पास पूर्व से अलीशान वनी अवैध विल्डिंग के  पीछे नाले में पिलर खडें कर कर और भी अतिक्रमण अवैध निर्माण किया जा रहा है । जिस कारण नाले का रस्ता रूक रहा हैं तथा वर्षा के समय में पूरी कालोनी जल मग्न हो सकती है । तथा भारी जान माल का नुकसान हो सकता है । जवकी इस विल्डिंग को लेकर पूर्व में कई वार आरोप प्रत्यारोप प्रशासन पर लगाये गये थे क्यो की यह विल्डिंग पहले से अतिकम्रण में वनायी है। जो की नाले की भूमि है।


प्रशासन के अधिकारीयों ने इस का निर्माण लेन देन कर करा दिया और फिर विल्डिंग के मलिक द्वारा विल्कुल ही नाले के वीच में पिलर वना कर अतिक्रमण किया जा रहा है । पर प्रशासन के अधिकारी चुप्पी साधे हुये है । जवकी इस अवैध निर्माण की जानकारी स्थानीये पटवारी तहसीलदार तक को है । पर इसको रोकने की हिम्मत नही की जा रही है।

दबंग का हो रहा है अवैध निर्माण

नाले का रास्ता रोक कर निर्माण करने वालर व्याक्ति एक दंवग है । तथा क्षेत्र के उच्च पर बैठे जनप्रतिनिधि का रिश्तेदार है । जिस कारण स्थानीय अधिकारी कार्यवाही करने से डर रहें है  या फिर इस में लेन देन हो गया है । जो खुले आम नाले पर अतिक्रमण जारी है ओर प्राशसन ध्यान नही दे रहा है । नाले का रास्ता रूक जाने से वारिस के समय निवासियो को काफी परेशानी भोगनी पड सकती है  नंदनी नगर के अनेक निवासियों ने इसकी शिकायत करते हुये जिला प्रासशन से कार्यवाही की मांग की है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!