लो शुरू हो गई भोपाल-बीना मेमू ट्रेन

भोपाल। सुषमा स्वराज ने बुधवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भोपाल-बीना-भोपाल ‘मेन लाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट’ ट्रेन का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर भोपाल रेलवे स्टेशन के छह नंबर प्लेटफार्म पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा कि मेमू ट्रेन का शुभारंभ जनता को दिए गए वचन की पूर्ति का क्षण है.

इस ट्रेन की शुरूआत के लिए उन्होने रेल मंत्री पवन बंसल और पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी का आभार व्यक्त किया.
   
उन्होंने कहा कि त्वरित गति की इस ट्रेन से यात्रियों को सुविधा होगी. इसे होशंगाबाद और इटारसी तक बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे. विदिशा क्षेत्र में चार नई रेलवे लाईन गुना-आरोन-बासौदा, सागर-छतरपुर-भोपाल-जबलपुर, उदयपुरा-सागर और इंदौर-बुधनी-जबलपुर का सर्वे कराया जाएगा.

विदिशा में ‘ट्रैक्शन अल्टरनेटर’ कारखाना शुरू होगा. मिसरोद में बोगी मरम्मत की परियोजना घोषित की गई है. सुषमा ने बाद में टिकट लेकर इस मेमू ट्रेन से विदिशा तक की यात्रा भी की.

समारोह में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि रेलवे सुविधाओं के मामले में जो राज्य पिछड़े रह गए हैं, उन्हें वरीयता दी जाना चाहिए.
ऐसे राज्यों के लिए नई रेलवे लाइन की लागत में आधी राशि देने के प्रावधान को हटाने के साथ ही रेलवे की अधूरी परियोजनाओं को शीघ पूरा करना चाहिए. राज्य सरकार रेलवे को हर संभव मदद करेगी.
   
नगर प्रशासन और विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि इस तरह की और ट्रेनें चलाई जाने की आवश्यकता है. शताब्दी एक्सप्रेस को हबीबगंज तक बढ़ाना चाहिए. समारोह को वित्त मंत्री राघवजी, कांग्रेस विधायक आरिफ अकील, मण्डल रेल प्रबंधक राजीव चौधरी ने भी संबोधित किया.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!