तहसीलदार के खिलाफ हड़ताल की तैयारी कर रहे हैं शमशाबाद तहसील के कर्मचारी

भोपाल। विदिशा जिले में आने वाली तहसील शमशाबाद के कर्मचारी अपने ही तहसीलदार के खिलाफ हड़ताल की तैयारी कर रहे हैं। समस्या है वेतन का वितरण जो साल में केवल तीन या चार बार ही होता है।

जी हां, इस तहसील में कर्मचारियों को वेतन साल में चार बार ही वितरित किया जाता है। कर्मचारी संगठन इस मामले में कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं परंतु अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है। हालात यह है ​कि कर्मचारियों को दो तीन महीने उधार में घरखर्च चलाना पड़ता है।

यहां पदस्थ एक महिला पटवारी फरीना खान को तो लगातार 11 महीने तक वेतन नहीं मिला था। भोपालसमाचार.कॉम ने जब यह मामला उठाया तब कहीं जाकर उसे वेतन मिल सका। अब इस तहसील के पटवारी, चौकीदार एवं अन्य कर्मचारी हड़ताल की तैयारी कर रहे हैं ताकि उन्हें नियमित वेतन वितरण की व्यवस्था हो सके।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!