भोपाल। भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा कहना है कि उनकी प्राथमिकता प्रदेश में भाजपा की लोकसभा सीटें 16 से बढ़ाकर 25 करना है। इसके लिए इसके लिए वे सबके साथ मिलकर काम करेंगे।
अपने निवास पर चुनिंदा पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रभात झा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने तय किया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में देश भर में पार्टी की सीटों में इजाफा करना है। पहले प्रदेश में पार्टी को लोकसभा की 25 सीटें मिली थी, पिछले लोकसभा चुनाव में ये घटकर 16 रह गईं। उनका कहना था कि इस बार उनका लक्ष्य इन सीटों में इजाफा कर 25 या उससे अधिक पहुंचाना है।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर उनका कहना था कि मेरी हैसियत पार्टी में अभी ऐसी नहीं है कि मैं इस बारे में बयान दूं। उन्होंने आगे जोड़ा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह पहले ही कह चुके हैं कि नरेंद्र मोदी भाजपा के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, ऐसे में मेरे कहने को कुछ बचता नहीं है। उनका कहना था कि पार्टी हित में जो भी होगा, वह वही काम करेंगे।