गैरतगंज (मलखान गौर 9993515680)। काफी लम्वे समय से गैरतगंज तहसील में अधिकारीयों की मिली भगत से खनिज माफियायो के हौसले बुंलदी पर हैं परन्तु स्थानिय अधिकारी यह सब तमाशा खुली आखों से देखते हुऐ भी चुप्पी साधे है। गैरतगंज तहसील के अनेंक ग्रामो में खनिज माफियाओं ने राजस्व और वनविभाग की संपत्तियों में आने वाली सरकारी जमीनों पर जेसीबी दौड़ा रखीं हैं। जहा देखो वहां खदाने ही खदाने नजर आ रही हैं।
दिन रात अवैध उत्खनन कर मुरम कोपरा पत्थर एवं रेत का अवैध परिवहन हो रहा है परन्तु स्थानिय अधिकारियों को इन सब की जानकारी होते हुऐ भी कार्रवाई ना करना प्रशासनिक कमजोरी को दर्शा रहा है। वही गैरतगंज तहसील के अर्तगत वनाई जा रही प्रधानमंत्री सडक या मुख्यमंत्री सड़क या पचांयंत में हो रहें निर्माण कार्य या कालोनाइजर द्वारा सड़कों में अवैध उत्खनन कर मुरम रेत लगाई जा रही है। जिनकी कही से भी शासकीय स्वीकृति या परमिशन नही ली गई है।
इसके वावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी लेन देन कर सारी प्राशासनिक व्यावस्था को पंगू वनाये हुऐ है । कही अवैध उत्खन्न की शिकायते अगर अधिकारीयों को प्राप्त होती है। तो वह महज खान पूर्ती कर अवैध उत्खन्न करताओं से मोटी रकम ले कर अपनी जेवे गर्म कर लेते है ।
यहां हो रहें अवैध उत्खन्न
गैरतगंज तहसील के अर्तगत जीवनदायनी वीना नदी से रोज हजारों टेक्टर टाली रेत का अवैध पारिवाहन खनिज माफियाओं द्वारा किया जा रहा है । जिसकी जानकारी स्थानिये अधिकारीयों को होते हुऐ भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है । आज वीना नदी के सम्पूर्ण घाटो की जांच की जाती है । तो पता चल सकता है । कि खनिज माफियाओं ने वीना नदी का किस प्रकार से दोहन कर अपनी जेवे गर्म कर ली है । वही आस पास की छोटी छोटी नदी नाले से खनिज माफियाओं द्वारा प्रतिदिन सैकडों टेक्टर टाली रेत का अवैध दोहन किया जा रही है परन्तु स्थानिये अधिकारी चुप्पी साधे यह तमासा देख रहें है।
कर्नाटक की तरह चल रहा है खनिज घोटाला
देश के कर्नाटक राज्य में जिस तरिके से रेडडी बन्धुओं द्वारा खनिज घोटाला किया गया है । उसी तरह से गैरतगंज तहसील को भी खनिज माफियाओं द्वारा दोहन कर जेवे भरी जा रही है। इस कार्य में स्थानिये अधिकारी जिले के वरिष्ट अधिकारी सव मिल बाटकर खनिज माफियाओ से सांठ गाठ कर गैरतगंज तहसील को वेल्लारी वनाने पर तुले हुऐ है । जवकी जिले में वडे वडे जिम्मेदार कत्र्यव्य परायण अधिकारी मोजूद है जिसके वावजूद भी गैरतगंज तहसील में खनिज माफियओं ने अपना एक क्षत्रराज कायम कर रखा है ओर अधिकारी अपनी आखो पर पटटी वाधे हुऐ है।
जिनको दिए वोट वो ही रहे हैं सरकारी जमीनें खोद
गैरतगंज तहसील के अर्तगत निवास करने वाले पूंजी पति एवं पटेल कहलाने वाले व्याक्ति तथा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहें जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी अपनी जेसीवी पोकलेन मशीनो से क्षेत्र में दिन रात अवैध उत्खन्न कर रहें है । परन्तु प्रासशानिक अधिकारी इन सवकी जानकारी होते हुऐ भी कार्यवाही करने से कतरा रहै । जिससे क्षेत्र में अवैध उत्खन्न कार्ता दंवगो के हौसले बुंलदी पर है।
चुप क्यों हैं खनिज अधिकारी
शासन द्वारा अवैध उत्खन्न अवैध खनिज सम्पादा का दोहन रोकने के लिए खनिज अधिकारी की नियुक्ति की गई है परन्तु खनिज अधिकारी इन सब की देखरेख ना करते हुऐ गहरी नींद में सोते नजर आते है। इससे ऐसा लगता है की खनिज अधिकारी द्वारा खनिज माफियाओं से साठ गांठ कर ली गई है। जिस कारण विना रोकटोक दिन रात खनिज माफियाओ द्वारा अवैध उत्खन्न किया जा रहा है तथा जिला प्रसाशन भी चुप्पी साधे हुऐ है।