भोपाल। बर्बर तालिबान का शिकार हुई मासूम मलाला पर बन रही फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित भेड़ाघाट में भी होगी। इसके लिए मुख्य किरदार का चयन कर लिया गया है। शीघ्र ही शूटिंग शेड्यूल घोषित कर दिया जाएगा।
तालिबानी हमले का निशाना बनी अफगानी बच्ची मलाला पर डायरेक्टर अमजद खान फिल्म बना रहे हैं, यह तो हम आपको बता ही चुके हैं। फिल्म में जो बच्ची मलाला का रोल करेगी, वह भी चुन ली गई है लेकिन उसकी पहचान अभी गुप्त रखी गई है। अमजद खान के अनुसार, यह एक संवेदनशील फिल्म है, कलाकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वे उस बच्ची की पहचान अभी गुप्त रखना चाहेंगे।
सूत्रों से यह जरूर पता चला है कि बच्ची हूबहू मलाला की कॉपी है। भारतीय नहीं, दक्षिण एशियाई है, पश्तो बोलती है और अंग्रेजी वैसे ही अंदाज में बोलती है जैसे मलाला बोलती है। संवेदनशील होने के कारण फिल्म के अन्य कलाकारों के बारे में भी अभी नहीं बताया जा रहा है। फिल्म में हॉलिवुड का तड़का भी हो सकता है। हॉलिवुड ऐक्टर मेल गिब्सन और इटली की ऐक्ट्रेस मोनिका बलूची के साथ बातचीत चल रही है, लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है।
फिल्म का केंद बिंदु तालिबान ज्यादा, मलाला कम है। सूत्रों के अनुसार फिल्म में तालिबान को दिखाने का आधार मलाला को बनाया गया है। फिल्म का कुछ हिस्सा मध्यप्रदेश में भेड़ाघाट में शूट किया जाएगा, जिसे स्वात शहर की तरह दिखाया जाएगा और कुछ हिस्सा राजस्थान और भुज में होगा, बाकी शूटिंग ईरान में होगी जिसे अफगानिस्तान के तौर पर दिखाया जाएगा।
अमजद खान इससे पहले 'टुमॉरो' फिल्म बना चुके हैं जो दाऊद और छोटा राजन समेत अंडरर्वल्ड पर आधारित है, लेकिन उसे अब तक सेंसर बोर्ड का सटिर्फिकेट नहीं मिल पाया है। उनकी फिल्म 'ले गया सद्दाम' के खिलाफ भी फतवा जारी हुआ था।