दमोह में स्वागत के बहाने ज्ञापन सौंप आए मनोहर दुबे, सीएम ने कहा निश्चिंत रहें

दमोह। अध्यापक संविदा संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोहर दुबे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दमोह प्रवास के दौरान स्वागत के बहाने हैलीपैड पर गए और ज्ञापन सौंप आए। सीएम ने फिर दोहराया कि निश्चिंत रहें, बहुत जल्द ही आपसे अच्छे माहौल में मुलाकात होगी।

संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर दुबे व प्रदेश उपाध्यक्ष अभय भट्ट के नेतृत्व में अध्यापक,संविदा शिक्षक,गुरूजियों,अनुदेशकों की समस्याओं व छठवें वेतनमान का लाभ, बारह वर्ष पूर्ण कर चुके अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन करने तथा अतिथि शिक्षकों को अनुभव के अंक निर्धारित करने गुरूजियों को वरिष्ठता देने जैसी अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

श्री दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान कहा कि हम अध्यपक संवर्ग के प्रति बहुत गंभीर है बहुत जल्द हम आपकों सौगात देने वाले हैं। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान आषीष भट्ट,जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर, नवनीत स्वामी,राममिलन उपाध्याय, सहायक अध्यापक संध के जिला अध्यक्ष राजेष मिश्रा,लक्ष्मी शुक्ला,उमेष पाठक,राजेन्द्र सोनी,रूद्रप्रकाष अवस्थी,संजीव ठाकुर,नरोत्तम दीन,अमर साहू,पंकज झारिया,दुरग सिंह,नारायण प्रसाद तिवारी,राकेष भटट,अमित जैन,अजीत जैन,भगवान सिंह,सुषील अहवासी,पन्नालाल,महेष सिंह ठाकुर,अषोक तेज सिंह,ष्याम सुन्दर तिवारी सहित बडी संख्या में अध्यापक संविदा संघर्ष समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!