भोपाल। एक तरफ देश भर की कई हस्तियां शहर आकर कह रही हैं कि भोपाल की लाइफस्टाइल बदल रही हैं वहीं दूसरी ओर यहां अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चाहे फिल्म मेकिंग हो या पार्लर की आड़। भोपाल में इन दिनों लगातार सेक्स रैकेट और लड़कियों की खरीद फरोख्त की बात सामने आ रही है।
ऐसा ही एक मामला फिर देखने को मिला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि, शहर के दस नंबर मार्केट के पास प्राची ब्यूटी पार्लर में ऐसा ही धंधा कराया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस सिविल ड्रेस में वहां पहुंची और पड़ताल में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इन सभी पर पीटा एक्ट के तरह कार्यवाही की जाएगी।