सीहोर। बुधवार की रात को तेज रफ्तार से जा रहे वाहन ने सड़क पार कर रहे ग्रामीण को रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने गुरुवार की सुबह शव की शिनाख्त करवा कर परिजनों के सुपर्द की है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बुधवार की मध्यरात्रि में आष्टा शुजालपुर मार्ग पर स्थित ग्राम मूंदीखेड़ी जोड़ पर तेज रफ्तार से जा रहे वाहन ने 25 वर्षीय महेश आत्मज बंसीलाल निवासी गढ़ा तहसील टांडा जिला धार को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि सड़क पार कर रहे महेश की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने रात को मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया।
घटना रात दो बजे की बताई जाती है सुबह पाँच बजे मृतक की शिनाख्त घटना स्थल के सामने ही वेअर हाउस पर काम करने वाले महेश के रुप में की जाकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरु कर दी है। बिजली का तार गिरने से ग्रामीण झुलसासीहोर। 35 वर्षीय ग्रामीण युवक बिजली का तार गिर जाने से झुलस गया जिसे गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम श्यामपुरा सिद्धिकगंज निवासी 35 वर्षीय रायसिंह आत्मज देवी सिंह अपने घर पर ट्यूब बैल पर कार्य कर रहा था तभी अचानक बिजली का तार उस पर आ गिरा बताया जाता है कि बिजली का प्रवाह इतना अधिक था महेश करीब पचास प्रतिशत से झुलस गया जिसे गंभीर अवस्था में आष्टा अस्पताल लाया गया जहां से भोपाल रेफर किया गया।