बड़वानी ‘प्रवीण सोनी’। जिले मे मनरेगा के भ्रष्टाचार को लेकर दोषियो पर शिकंजा कसने की तैयारी तेज हो गयी है । निवाली ब्लाक में आर्थिक अनियमियता करने वाले 16 लोगो पर कार्यवाही की गाज गिरने की संभावना है। इनके खिलाफ एफआइआर दर्ज हो सकती है।
शनिवार को बड़वानी जिला पंचायत के दो अधिकारीय निवाली पहुंचे। उल्लेखनीय है कि मनरेगा घोटाला को लेकर शासन स्तर से पूर्व मे निवाली ब्लाक के 16 अधिकारी सहित 21 ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के खिलाफ 6 करोड रूपये वसूली के आदेश हुए थे ।
इसके तहत कार्यवाही की प्रक्रिया पुलिस तक जा पहुंची है। शनिवार को बड़वानी जिला पंचायत के दो अधिकारीय सुरेन्द्र अत्रै व आडिअर आशीष वर्मा मय दस्तावेजो के निवाली पहुंचे। निवाली पहुंचते ही आरोपी सरपंच सचिव से यह दल रिश्ते निभाते देखै गये जब मीडियाकर्मी पहुंचे तो यह लोग चौंक गये।
रात्री 9 बजे तक शिकायत करने पहुंचे दल को पुलिस थाने मे टीआई का इंतजार करना पडा समाचार लीखे जाने तक र्कायवाही की प्रक्रिया प्रारंभ नही हुई।
कार्यवाही के विरोध मे आंदोलन हुआ तेज
मनेरेगा के तहत हो रही कार्यवाही के विरोध मे बड़वानी सरपंच सचिव संगठन चल रहै आंदोलन के साथ मुख्यकार्यपालन अधिकारी भी सर्मथन मे आगे आ चुके है । हड़ताल के चौथे दिन वर्तमान व पुर्व मे रहे मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यलय के सामने लंबे समय तक बेठै रहै। उक्त आंदोलन से सरपंच ,सचिव, मुख्यकार्यपालन अधिकारी की घबराहट सामने आ रही है आगामी कार्यवाही मे हमे जेल नही जाना पडे।