बड़वानी (प्रवीण सोनी)। एबी रोड पर वणिज्यिक कर विभाग की बालसमुंद जांच चौकी में अधिकारीयों व एजेंट के गठजोड से अवैध ढंग से वाहनों को क्रास कराने की गतिविधियो मे इजाफा हो रहा है। बडे गिरोह अपना अकाउंट नम्बर तक देकर वाहनो से रूपये जमा करा लेते है। वे सरेआम चैकी से वाहन क्रास करा लेते है।
छोटे गिरोह चोकी से कुछ देर पहले वाहनो को रोक लेते हैं। इसके बाद अवैध वसूली कर वाहनो को क्रास करा लेते हैं। यहां एजेंटो पर प्रशासन बडे नेताओ व सैंधवा के डान का हाथ रहता है एक बडी चैनल काम करती है। सभी को खुश कर दीया जाता है इस कारण अफसर बदलेने के बाद भी इन चैकियों पर अवैध वाहनो के क्रास कराने के मामले मे कोइ परिवर्तन नहीं होता है।
एजेंटो के द्वारा वणिज्यिक कर विभाग से कुछ दुर छोटी छोटी गुमटीया रखी हुए है। अवैध तरीके से कर चोरी कर दलहन,अनाज ,इलेक्टाªनिक सामान,लोहा-स्टील,कपडे, ड्राय फुट सबसे ज्यादा अवैध तरीके से लाये जाते है । इन अवैध कार्य के लिए वणिज्यिक कर विभाग की बालसमुंद जाॅच चैकी सबसे सुरक्षित है । एजेंटो द्वारा जिन ट्रको व ट्रालो मे अवैध माल ज्यादा आता है उन्मे अपना एक व्यक्ती बीठा देते है अगर रास्ते मे कोई परेषन करता है तो वह डील करता है एजेंट सामने वाली पार्टी से माल पार करना की पुरी गारंटी लेते है। जिले के आला अधिकारीयो को सबकुछ पता है परन्तु उनकी चुपी सब कुछ कह जाती है ।