सीहोर। बीती रात चोरों ने एक बार फिर जिला मुख्यालय पर अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए एक मंदिर को अपना निशाना बनाया और यहां से करीब आधा किलो वजन का चाँदी का मुकुट ले गए। पुलिस ने मामला कायम कर जाँच कार्य शुरु कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आष्टा रोड स्थित राजपूत समाज मंदिर में हनुमान जी के मंदिर को चोरों ने रविवार की रात को धावा बोला, चोर यहां हनुमान जी की प्रतिमा से करीब आधा किलो वजन का चाँदी का मुकुट तथा दान पेटी से रुपए चुराकर ले गए।
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी संतोष महाराज ने रोजाना की भांति मंदिर के पट खोले तो दान पेटी खुली मिली और हनुमान जी की प्रतिमा से चाँदी का मुकुट जिसका वजन आधा किलो था नदारद मिला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला कायम कर लिया है।