चिकित्सा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर, प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन की सहमति से चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा.संजीव चांदोरकर ने प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा की है।

प्रकोष्ठ के सह संयोजक डा.रवि शर्मा एवं डा.महेश गुप्ता इंदौर, डा.सुनील राय भोपाल, डा.राजेश मिश्रा सीधी, डा.अभिजीत सिंह चौहान सिवनी, डा.हरिमोहन पुरोहित ग्वालियर एवं डा.अभिमन्यु सिंह भोपाल को मनोनीत किया गया है।

सदस्यों में डा. विमल गर्ग उज्जैन, डा.देवकांत शेष टीकमगढ़, डा.ब्रजेश झारिया मंडला, डा.उमाकांत शुक्ला इटारसी, डा.श्रीरंग मजूमदार हरदा, डा.राजेन्द्र ऐरन नीमच, डा.ए.के.श्रीवास्तव शहडोल, डा.अर्चना अग्रवाल पिपरिया, डा.शरद डिंडोरकर खरगौन, डा.लक्ष्य भारद्वाज भोपाल एवं डा.गुलाबसिंह किरार भिंड को मनोनीत किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!