भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौधरी राकेश सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने को भाजपा सरकार द्वारा दमन की राजनीति बताते हुए कहा कि अब शिवराज सिंह चौहान राजनीतिक प्रतिद्धंदियों के सबक सिखाने, दबाव बनाने के लिए शासन-प्रशासन का बेजा इस्तेमाल करने पर उतारू हो गए है। उन्होंने कहा कि सरकार के इषारे पर विपक्ष के उपनेता पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार और सरकार के जनविरोधी चेहरे के खिलाफ कांग्रेस का सड़क पर उतरना शिवराज सरकार को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि भिंड में भी कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया तो सरकार के इशारे पर उनके खिलाफ झूठे प्रकरण दर्ज किए गए।
श्री सिंह ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश के तंत्र का पूरी तरह राजनीतिकरण कर दिया है जिसके कारण अधिकारी-कर्मचारी दबाव में सरकार के कहने पर काम कर रहे है। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस दमनकारी रवैये के लिए शीघ्र संघर्ष तेज करेगी। उन्होंने षिवराज सरकार को चेतावनी दी कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के लिए शासन-प्रशासन की आड़ न ले वे सामने आकर सीधे लड़ाई लड़े कांग्रेस उसका मुंहतोड़ जवाब देगी।