भाजपा की सात पुश्तें भी कांग्रेस का पिंडदान नहीं कर सकती: अजय सिंह

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस का पिंडदान भाजपा की सात पुश्तें मिलकर नहीं कर सकती लेकिन जिन उमा भारती ने यह बात की है उनका राजनीतिक पिंडदान तो जन्म होते ही भाजपा ने इसी प्रदेश में कर दिया।

यही नहीं यहां की सक्रीय राजनीति से पूरी तरह बाहर का उत्तर प्रदेष निर्यात कर दिया। श्री सिंह ने कहा कि कांगे्रस पार्टी इस देष की जनता की धड़कन है जिसने देष के हर वर्ग को सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, सुरक्षा, सम्मान, समानता और अधिकार दिया है। वह राष्ट्रव्यापी है और भाजपा आज भी इसका प्रयास कर रही है जो कभी सफल नहीं होगा।

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने उमा भारती से कहा कि वे किस पार्टी के बेनर तले कांग्रेस के खिलाफ बोल रही है। श्री सिंह ने उन्हें याद दिलाया कि अभी कुछ दिन पूर्व उन्हीं का बयान था कि ‘सरकार मैंने बनाई मुझे मजा के बजाय सजा मिल रही है।‘ जबकि उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ सांसद उनके इस बयान का खंडन करते है। श्री सिंह ने कहा कि उमा भारती भूल गई कि प्रदेष भाजपा ने किस तरह अपमानित कर उन्हें पार्टी से बाहर किया था।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उमा भारती एक ऐसी पार्टी के पिंडदान की बात कर रही है जिसने मनरेगा जैंसी योजना देकर इस देष के करोड़ों मजदूरों को जीवन की सुरक्षा दी, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन प्रारंभ कर गांवों के रहने वाली 80 फीसदी आबादी को स्वास्थ्य सुरक्षा दी और गरीबों को सब्सिडी का पैसा उनके खाते में पहुंचाकर उन्हें एक सुनिश्चित सुविधा मुहैया कराई। दूसरी ओर खाद्य सुरक्षा बिल को संसद से पास न होने देने के लिए भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों ने उसे पास न होने देने में जो अरूचि दिखाई वह भाजपा की मंषा और गरीब-विरोधी जन-विरोधी मंशा को ही स्पष्ट करता है।

श्री सिंह ने कहा कि वास्तव में उमा भारती का न तो लोकतंत्र में और न ही जनता के प्रति उनके अंदर सम्मान है। वे जिस दिन से चरखारी से जीती तो आज तक वहां नहीं गई और  उन्होंने वहां की जनता की भावनाओं का पिंडदान कर दिया। उन्होंने शपथ लेने के बाद आज तक उत्तर प्रदेष विधानसभा में एक भी सत्र में भाग न लेकर लोकतंत्र का पिंडदान किया और जनादेष का अपमान किया।

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि उमा भारती जैसे भाजपा नेता अपनी छवि का इस्तेमाल जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने में करते है। उनका जनहित और निर्माण से कोई लेना-देना नहीं है इसलिए वे पिंडदान करने में ही विष्वास करते है यही उनकी असली मानसिकता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!