भोपाल। पिपलानी इलाके में रविवार देर रात रात गश्त के दौरान गदर कर रहे इंजीनियरिंग के तीन छात्रों को रोकना दो पुलिस कर्मियों को उस समय भारी पड़ गया, जब छात्रों ने दोनों पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी।
पुलिस बल के आने के बाद तीनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक अयोध्या नगर चौकी में पदस्थ आरक्षक हिरेश पांडे और रामेश्वर चौरसिया की रात को चीता मोबाइल पर ड्यूटी थी। रात करीब डेढ़ बजे उन्हें सूचना मिली कि सेटेलाइट प्लाजा के पास कुछ छात्र शराब के नशे में झगड़ा कर रहे हैं।
दोनों आरक्षक मौके पर पहुंचे तो उन्हें वहां इंजीनियरिंग के छात्र अमृत एंकलेव पिपलानी निवासी चंदन पुत्र गौरीशंकर रातपूत (20), गांधी नगर निवासी संदेश पुत्र ओमप्रकाश सक्सेना (24) और गौतम नगर (निशातपुरा) निवासी रोहित पुत्र राजमल गुप्ता (23)नशे में धुत झगड़ा करते मिले। पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें समझाने का प्रयास किया तो तीनों उल्टे पुलिसकर्मियों से ही उलझ गए। इस दौरान छात्रों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की। पुलिसकर्मियों ने सेट से सूचना देकर मौके पर पुलिस बल बुलाकर तीनों को गिरतार कर लिया। तीनों छात्रों के खिलाफ धारा 353, 332, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।