शिवराज ने क्या कहा मुझे नहीं मालूम: जेटली

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर मोदी बनाम राहुल की बहस में नहीं पड़ते हुए भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अत्यंत लोकप्रिय नेता हैं, जिनके विचारों को बहुत ध्यान के साथ सुना जा रहा है।

जेटली ने कहा, मैं लोगों के बीच बहस में नहीं पड़ने जा रहा, लेकिन यह सचाई है कि वे अत्यंत लोकप्रिय नेता हैं और उनके विचारों को भारतीयों का एक बड़ा वर्ग बहुत ध्यान और सोच-समझ के साथ सुन रहा है। उनसे पूछा गया था कि क्या भाजपा अपने प्रधानमंत्री पद के दावेदार के नाम की घोषणा से पहले कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाए जाने का इंतजार कर रही है।

क्या जेटली ने भाजपा नेताओं को सलाह दी है कि किसी एक नेता को बढ़ावा नहीं दिया जाए, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, आपको मेरी सलाह है कि मीडिया जो कुछ लिखती है, सब पर भरोसा नहीं करें।

जेटली ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के खबरों में आए इस बयान पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी कि वे प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं। जेटली ने कहा, मुझे ऐसे किसी बयान की जानकारी नहीं है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!