तुलाई के इंतजार में किसान की मौत, प्रशासन चुप, नेता नदारद, शोक जताने भी नहीं पहुंचा कोई

shailendra gupta
गैरतगंज। रायसेन जिले के गैरतगंज मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में बनाए गए गेंहू खरीदी केन्द्र पर अव्यवस्थाओं का सामना कर रहे ग्राम हिनोतिया खास के एक किसान की अकाल मौत के बाद मृतक के परिवारजनों की सुध लेने वाला कोई नही है। शासन, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों में से किसी ने भी पीडित परिवार की सुध नही ली।

रायसेन जिले के कृषि उपज मंडी गैरतगंज में बनाए गए समर्थन मूल्य गेहूं उपार्जन केन्द्र पर मंगलवार ,बुधवार की दरमियानी रात तकरीबन 12 बजे ग्राम हिनोतियाखास से गेहूं बेचने आए गरीब किसान प्रेमचंद साहू 60 वर्ष की तुलाई के इंतजार एवं भोजन ,पानी व छाया के अभाव में दर्दनाक मौत हो गई थी।

हिनोतिया खास का रहने वाला यह किसान ग्राम के ही रामसेवक सेन के साथ बीते रविवार को गेहूं तुलाई के लिए कृषि उपज मंडी स्थित केन्द्र पर आया था।आने के साथ ही यह गरीब किसान मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं का सामना कर रहा था।उसे मंडी में अन्य किसानों के साथ ही भोजन एवं पानी की सुविधा नसीब नही थी।

वही मंडी प्रषासन द्वारा गेहूं की सुरक्षा का कोई इंतजाम नही किए जाने से वह परिसर में गेंहू पर हमला कर रहे मवेषियों के दल को भगा भगाकर परेषान आ चुका था।साथ ही तुलाई के लिए खाली वारदानें में गेहूं भरने की जिम्मेदारी भी इस बूढे किसान को निभाना थी। तेज गर्मी में भूखे प्यासे इस किसान की दिन और रातभर में हालत पतली हो गई।तथा देर रात उसने दम तोड दिया था।

इस पूरे घटनाक्रम के तीन दिनों के बाद भी इस घटनाक्रम में अपनी जिंदगी गंवा चुके किसान के घर कोई नही पहुंचा। न ही किसान को किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक मदद ही दी गई है। यहां तक कि मंडी प्रषासन ने किसान की इस मृत्यु को सामान्य मृत्यु करार देते हुए हृदयाघात से निधन होना बताकर अपनी जिम्मेदारी से  पल्ला झाड लिया।

वही केन्द्र के निरीक्षण की जिम्मेदारी संभालने वाली निरीक्षक सुश्री हुमा हुजूर ने भी मंडी प्रषासन की बात मानकर सिर्फ मंडी के केन्द्र पर पहुंचकर किसानो से जानकारी लेकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली थी।सबसे ज्यादा आष्चर्य का विषय यह है कि इस घटना के घटित हो जाने के बाद भी मंडी की अव्यवस्थाएं जस की तस है।जहां एक ओर प्रदेष के मुखिया मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान अपने आप को किसान हितैषी एवं किसान का बेटा कह कहकर नही थकते है वही निचले स्तर पर सरकारी मषीनरी उनके नारो का मखौल उडा रही है।

तीन दिन में सुधारेगें व्यवस्थाएं
मुझे घटना की जानकारी मीडिया से मिली है तथा तीन दिन में किसानों को भोजन,पानी,सुरक्षा एवं बैठक व्यवस्था का ठीक करेगें। किसान को नियमानुसार मदद भी दी जावेगी।

उमराव सिंह मरावी
एसडीएम गैरतगंज

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!