भोपाल। सागर जिले के केसली ब्लॉक के अध्यापक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं। उन्हें अपना वादा याद रहे इसलिए सीएम के आगमन अवसर पर अध्यापक उन्हें एक सरस्वती माता की प्रतिमा भी भेंट करेंगे।
छिदवाडा़, मंदसौर, एवं रतलाम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी ने सकारात्मक रवैया अपनाते हुये जल्द ही अध्यापको की मांगे पूरी करने का अश्वासन दिया गया है आशा है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी केसली आगमन पर अध्यापको की समस्या दूर हो जावेगी।
केसली के अध्यापकगण सुरेन्द्र पाराशर अध्यक्ष, कैलाश व्यास, संदीप कुमार सोनी, बृजेश शुक्ला, धर्मेन्द्र दुबे अरविन्द साहू, सूर्यकांत तिवारी, अर्जुन पटैल आदि ने संभाग भर के अध्यापकों से आग्रह किया है कि वो इस आयोजन में शामिल हों एवं सीएम का जोरदार स्वागत करें।