भोपाल। राजधानी में फर्जी बिल्डर्स की बाढ़ आई हुई है और प्रशासन के हाथ बंध हुए हैं वो बिल्डर्स की गिरबां तक पहुंच ही नहीं पाते। कामधेनु गृह निर्माण सहकारी समिति के मामले में भी हालात यही हैं।
गड़बड़ियों की भरमार का खुलासा होने के बाद भी हाउसिंग सोसायटियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इस समिति के खिलाफ सर्च वारंट जारी करके रिकॉर्ड जब्ती के आदेशों का पालन अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे में एडीएम बसंत कुर्रे ने गोविंदपुरा एसडीएम मिसरोद संभाग को फिर से कार्रवाई के लिए निर्देशित करते हुए समिति के अध्यक्ष को भी रहवासियों की बिजली और पानी की समस्याओं के निपटारे के लिए कहा है।