आभूषणों के लिए लुटेरों ने अम्मा की गर्दन रेती और फिर पैर काट डाले

राजगढ़। प्रेम वर्मा। जिले के भोजपुर थानातंर्गत सुआहेड़ी ग्राम के समीप जंगल में लकड़ी लेने गई एक वृद्धा के पैर काट लुटेरे चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। महिला का शव मंगलवार को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के.सगर के अनुसार सुआहेड़ी निवासी केशरबाई वृ़द्धा सोमवार शाम के समय ग्राम के पास जंगल में लकड़ी लेने गई थी इसके बाद से वह वापस नहीं लौटी । वृद्धा को तलाशने के लिए ग्रामीणों ने रात भर प्रयास किए लेकिन उसका पता नहीं चला।

इसके बाद मंगलवार क्षत विक्षत स्थिति में वृद्धा का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी । मौके पर पहुची पुलिस ने शव बरामद कर लिया । शव की पहचान केशरबाई के रूप में हुई आरोपियों ने महिला की गर्दन एवं पैर कुल्हाड़ी से काटकर अलग कर दिए थे। महिला ने पैरो में करीब आधा किलो चांदी के आभूषण पहन रखे थे। इन्हीं आभूषणों को लूटने के लालच में आरोपियों ने उसके पैर एवं गर्दन काटकर हत्या कर दी । पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच षुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!