अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला प्रभारी मनोनीत

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश खटीक ने जिला प्रभारियों की घोषणा कर दी है।

इनमें प्रदेश महामंत्री प्रताप करोसिया ग्वालियर नगर, इंदौर ग्रामीण व धार, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश उमरैया ग्वालियर ग्रामीण, प्रदेश मंत्री राकेश सूर्यवंशी भोपाल नगर व सागर, प्रदेष उपाध्यक्ष रामप्रकाश वंशकार भोपाल ग्रामीण, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश उमरैया श्योपुर, प्रदेष उपाध्यक्ष प्रभुलाल जाटवा उज्जैन ग्रामीण एवं मंदसौर, रामलाल खटीक सीहोर, राजेन्द्र सूर्यवंशी राजगढ़, भगवानदास अहिरवार रायसेन, लक्ष्मीनारायण षिल्पी विदिषा, नीरज शाक्यवार होशंगाबाद, विजय उरया बैतूल, प्रषिक्षण प्रभारी श्याम खिची हरदा एवं शाजापुर, राकेष खटीक भिंड, रामसिया जाटव मुरैना, हरीश मेवाफरोश शिवपुरी, रमेश मालवीय अशोकनगर, प्रदेष मंत्री राकेश माहोर दतिया, विष्णु भारती कटनी, मुकेष कलावत गुना, प्रदेष मंत्री रामसिंह सोलंकी उज्जैन नगर, प्रदेष मंत्री रामायण साकते सूरज कैरो देवास, प्रदेष कोषाध्यक्ष चन्द्रषेखर मालवीय इंदौर नगर अलीराजपुर, षिवराम सिंह सोलंकी रतलाम, मधु पटेल नीमच, भगवती प्रसाद षिंदे झाबुआ, विजय थनवार बड़वानी, डाॅ. गोपाल सिंह चैहान खरगौन, भगवान परमार बुरहानपुर, राजेष सोनकर खंडवा, प्रदेष महामंत्री डाॅ.कैलाष जाटव जबलपुर नगर, बालाघाट व मंडला, कुसुमलता पैगवार जबलपुर ग्रामीण, संतोष झारिया नरसिंहपुर, मोहन बेलवरसी सिवनी, अजय चमकेल छिंदवाड़ा, महेन्द्र पासी डिंडौरी, सतना व अनूपपुर, मुन्नालाल तन्तुवाय दमोह, लालचंद खटीक पन्ना, वीरेन्द्रसिंह बीरू रीवा, कमला प्रजापति सीधी, सिंगरौली व शहडोल को उमरिया जिले का प्रभारी मनोनीत किया गया है। ओमप्रकाष खटीक ने जिला प्रभारियों से आग्रह किया है कि वे 15 अप्रैल से अपने प्रभार के जिलों में सघन प्रवास कर 25 अप्रैल तक जिलों और जिलान्तर्गत मंडलों के गठन के कार्य को पूर्ण कर लें। पार्टी द्वारा मोर्चा को जो दायित्व सौंपा गया है उसे कार्ययोजना के अन्तर्गत पूर्ण करे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!