भोपाल। हबीबगंज से इंदौर के बीच चलने वाली एसी डबल डेकर ट्रेन यात्रियों के लिए बुधवार- गुरुवार से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। शनिवार को हुए हबीबगंज से इंदौर के बीच हुए ट्रायल की रिपोर्ट तैयार हो गई है।
सोमवार सीआरएस क्लीयरेंस के लिए रिपोर्ट रेलवे सेटी कमिश्नर लखनऊ को सौपी जाएगी। सोमवार शाम या फिर मंगलवार को इसको चलाने की अनुमति मिलने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि बुधवार को रेल मंत्री पवन बंसल भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर छह और मेमू ट्रेन का लोकार्पण करने आ रहे हैं। ऐसे में यदि मंगलवार को डबल डेकर को क्लीयरेंस मिल जाता है तो बुधवार को ही रेल मंत्री पवन बंसल इसका भी लोकार्पण करेंगे। इसके लिए रेलवे ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
ट्रेन के लिए तोड़फोड़
बताया गया है कि हबीबगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच से डबल डेकर ट्रेन को चलाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए रविवार को प्लेट फॉर्म के कवरिंग शेड को गैस कटर से काटा गया। इस दौरान कई बार डबल डेकर को यार्ड से निकाल कर प्लेट फॉर्म नंबर पांच से निकाला गया। वहीं इसके लिए डबल डेकर ट्रेन का रैक चौड़ा होने के कारण इसे हबीबगंज से चलाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 5 को संकरा किया जा रहा है। इसके लिए प्लेटफॉर्म के किनारों को 4 इंच तक तोड़ा गया है। इसके बाद यह ट्रेन आसानी से इस प्लेटफार्म पर लग जाएगी। इसके लिए रविवार को प्लेटफॉर्म की नापतौल की गई।