भोपाल। कांग्रेस की चार अप्रैल से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा की जासूसी हो रही है। भाजपा इसके लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। राज्य के खुफिया विभाग (सीआईडी) के माध्यम से यात्रा के दौरान हो रही सभा की एक रिपोर्ट बनाई जा रही है। भाजपा के कार्यकर्ताओं के माध्यम से यह रिपोर्ट दीनदयाल परिसर पहुंच रही है।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने दैनिक भास्कर से चर्चा में कहा कि उनके पास इस बात के सुबूत हैं कि सरकार किस तरह से परिवर्तन यात्रा की जासूसी करा रही है और सीआईडी का राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा को लेकर पूरी एक फाइल तैयार हो रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और संगठन महामंत्री अरविंद मेनन नियमित रूप से रिपोर्ट का अवलोकन कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष पूर्व में फोन टैपिंग का आरोप भी लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की जासूसी से उन्हें या कांग्रेस पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता। परिवर्तन यात्रा के दौरान उन्हें जो फीडबैक मिल रहा है उससे कांग्रेस की सरकार बनना तय नजर आ रहा है।
पांच हजार लोग हेलीकॉप्टर देखने आए
जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में 4 अप्रैल को सिंगरौली जिले की देवसर विधानसभा के झलेरी विधानसभा में हुई सभा में पांच हजार लोगों के मौजूद होने की बात स्वीकार करते हुए लिखा गया है कि यह लोग हेलीकॉप्टर देखने आए थे। उसी दिन चितरंगी की सभा में 2500 और शिवबहरी में 4500 लोगों के मौजूद होने का जिक्र रिपोर्ट में किया गया है। सीधी जिले के टिकरी में एक हजार लोगों की सभा होने की बात रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट में सभाओं में भाषण देने वाले नेताओं के नाम और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों का भी जिक्र है।