भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे भी नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं और गुजरात अच्छा काम रहा हैं। वहीं उन्होंने अपनी पार्टी के लोगों को हिदायत दी है कि प्रधानमंत्री पर अलग-अलग राय देकर पार्टी को मजाक का पात्र नहीं बनाना चाहिए।
गुजरात और मध्य प्रदेश के विकास की तुलना के संबंध में उन्होंने कहा कि विकास के मामले में किसी राज्य की तुलना नहीं की जा सकती है. पार्टी के संसदीय बोर्ड में नहीं लिए जाने पर शिवराज सिंह ने कहा की मैं निराश होने वाला नहीं हूं और पहले भी सदस्य रह चुका हूं।
इन दिनों बीजेपी में पीएम उम्मीदवारी को लेकर चल रही बयानबाजी पर शिवराज ने साफ तौर पर कहा कि इधर-उधर बात करके प्रधानमंत्री की बात मजाक लगती है और उचित फोरम पर ही मैं अपनी बात रखूंगा।
उन्होंने कहा कि हर एक को प्रधानमंत्री पर अलग-अलग राय देकर पार्टी को मजाक का पात्र नहीं बनाना चाहिए। मोदी की तरह शिवराज सिंह ने भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कई मुद्दों पर उनके साथ भेद-भाव करती है. चाहे वह खाद्यान का मामला हो, कोल आवंटन का मामला हो या फिर नेशनल हाईवे का।