अंबेडकर जयंती के बहाने बीएसपी के वोटबैंक में सेंधमारी के लिए भाजपा तैयार

भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज पब्लिक प्लेटफार्म का पूरा पूरा उपयोग करने में माहिर खिलाड़ी कहे जाते हैं। जहां भीड़ मिली वहां जा पहुंचे शिवराज। अब तो चुनाव आ रहे हैं, पूरी की पूरी भाजपा वोटों की राजनीति में जुट गई है। अंबेडकर जयंती के बहाने बीएसपी के वोटबैंक में सेंधमारी की तैयारियां की गईं हैं। तैयारियां ऐसी की बीएसपी भी देखती रह जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं कई आयोजनों में भाग लेने वाले हैं। महू में होने वाला आयोजन प्रदेश का सबसे बड़ा आयोजन होगा इसके अलावा बीएसपी को पूरे प्रदेश में अपना वोटबैंक रिन्यू करने का मौका ना मिले इसलिए मंडल स्तर तक तैयारियां की गईं हैं ताकि बीएसपी का वोटबैंक इंगेज किया जा सके।

सभी 741 मंडलों की आयोजन के आदेश

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर और प्रदेष संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने आदे​श जारी किए हैं कि संविधान शिल्पी डॉ भीमराव अंबेडकर की 122 वीं जयंती सेवा दिवस के रूप प्रदेश के सभी 741 मंडलों में आयोजित की जाए। उन्होनें कहा कि कमजोर बस्तियों में सहभोज, सभाएं, गोष्ठियां एवं प्रतियोगिताएं आयोजित करें ताकि दलितों को व्यस्त कर दिया जाए और वो बीएसपी के आयोजनों में भाग ना ले सकें।

नरेन्द्रसिंह तोमर ने सभी जिला अध्यक्षों को लिखे परिपत्र में कहा है कि दलितों के मसीहा डा. अंबेडकर को सच्ची श्रृद्धांजलि कमजोर, नि:शक्त अनुसूचित जाति के सशक्तीकरण अभियान में सशक्त भागीदारी करना है।

राजधानी के 16 मंडलों में होंगे आयोजन

भोपाल जिला नगर के सभी 16 मंडलों में डा. अंबेडकर जंयती के अवसर पर सेवा बस्तियों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बोर्ड आफिस चैराहा पर स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर 14 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वरिष्ठ मंत्री बाबूलाल गौर, सांसद कैलाश जोशी, प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन, जिला अध्यक्ष आलोक शर्मा, सुरेन्द्रनाथ सिंह, रमेष शर्मा गुट्टू भैया सहित जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

डा.अंबेडकर की जन्मस्थली महु में अंबेडकर कुंभ आयोजित किया जायेगा। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी सहित बंडी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे।

नरेन्द्र तोमर सहभोज कर जताएंगे बड़प्पन

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष व सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर 14 अप्रैल को मुरैना संसदीय क्षेत्र के अनुसूचित जाति बहुल सोयनपुर पहुंचेंगे और डा. अंबेडकर जंयती पर आयोजित सम्मेलन और सहभोज में भाग लेंगे। इस तरह वो अपना बड़प्पन जताएंगे। कि हम दलितों के किस प्रकार समभाव रखते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!