यहां तो खुलेआम छप रहा है दैनिक स्ट्टा एक्सप्रेस

गैरतगंज। स्टोरियों के हौंसले और गांधारी बना प्रशासन देखना हो तो गैरतगंज आइए। यहां खुलेआम सट्टा चल रहा है। खुलेआम का अर्थ पूरी तरह से खुलेआम। प्रिंट एडीशन तक बांटा जाता है सटोरियों के बीच।

छः शो में चलता है सट्टा

सरकार द्वारा अनेक वार घोषणायें की गई की प्रदेश में हर आदमी के काम दिया जयेगा तथा कोई भी बेरोजगार नही रहेगा परन्तु सरकार की इस घोषणा का युवा बेरोजगारो को लाभ मिला हो या ना मिला हो परन्तु सट्टा किंगो द्वारा जरूर हर हाथ को काम सौपा गया है । जिसके तहत आज सम्पूर्ण गैरतगंज तहसील में दिन में एक वार नही छः छः वार सट्टा खेलने की सुविधा सट्टा किंगो द्वारा उपल्वध कराई  गई है । जिसके तहत ग्रामीण जन एवं युवा सुबह दस बजे से रात्रि 12 बजे तक सट्टे के जूनून में डूबे रहते है ।

ऐसे लूट रहें है युवा बेरोजगार

सट्टा किंगो द्वारा नगर सहित आसपास के क्षेत्रो में तीन प्रकार के सट्टे का धंधा संचालित किया जा रहा है । जिसके तहत लालच में आये लागे से लाखों रूपये की लूट की जा रही है । जैसे गोल्डन नमक सट्टा एवं कल्याण तथा वम्वे बाजार से सवह 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक सट्टे की खाई की जाती है यहा तीनो सट्टे के अंक ओपन किलोज के नाम छः वार खोले जाते है । जिनमें युवा वेरोजगार वच्चे महिलाये 1 के 9 के चक्क्र में अपना पैसा एवं समय दोनो वार्वद कर रहें है ।

ऐसे खिलाया जा रहा है सट्टा

गैरतगंज क्षेत्र सहित नगर में प्रतिदिन एक अनुमान के मुतावित लगभग 5 लाख रूपये की खाई सट्टा किंग द्वारा की जाती है यहा पर सट्टा किंग द्वारा अपने सैकडो ऐजेन्ट चाय,पान,एवं किरानो की दुकानो में विठये गये है जो सेठ वनकर सवकी आंखो में धुल जोक कर सट्टे की खाई कर रहें है । इन सब की जानकरी स्थानिये प्रशासन को एवं पुलिस विभाग को है । पर कार्यवाही ना करना पुलिस की निष्क्रिता को दरसा रहा है ।

सट्टे के मुख्य केन्द्र वने है ये स्थान

नगर के वस स्टेन्ड,ब्लाक कालोनी टेकापार,वाजार चैक,किसानी मोहल्ला,गेहूरास रोड,पुरानी पुलिस चैकी,नदनी नगर,नई कालोनी आदि अनेक ईलाको में सट्टा किंग द्वारा अपने ऐजेन्टो को नियुक्त किया गया है जो अपने घरो एवं दुकानो पर सट्टे की खुले आम खाई कर रहें है । परन्तु पलिस इन पर कोई ध्यान नही दे रही है ।

नेता जी के आदमी भी खुले आम कर रहें सट्टे की खाई

गैरतगंज में अनेक व्याक्ति यैसे है जो राजनैतिक संबधो का लाभ लेते हुऐ खुले आम पुलिस को चुनौती देते हुऐ अपने आप को सत्ताधारी राजनैताओं का संम्बधि वताते हुऐ खुले आम सट्टा संचालित कर रहें है । कोई अपने आप को मुख्यमंत्री का खास बता कर सट्टा ले रहा है कोई कहता है हमारे पुलिस से मधुर सम्बध है ।

आई पी एल के चलते सटोरियों की हो रही चांदी

नगर सहित क्षेत्र में संचालित हो रहें  दैनिक सट्टे के साथ साथ अब आई पी एल .किके्रट के चालू हो जाने से सटोरियो की कमाइ में भारी इजाफा हो गया है क्योंकि इन दिनो आईपीएल मैच संचालित हो रहें है । इनकी भी हार जीत के लिए नगर में अनेक स्थानो पर सट्टा खिलाया जा रहा है जहा पर लाखो के दाव लगाये जा रहें है । परन्तु पुलिस प्रसाशन चुप्पी साधे हुऐ है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!