भोपाल। आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक राज्य स्तरीय बैठक में केंद्र सरकार की 16 ध्वजवाहिनी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और भाजपा द्वारा इन योजनाओं का बेजा फायदा उठाने के छल-प्रपंचों का पर्दाफाश करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह और विधान सभा के उपाध्यक्ष हरवंश सिंह की विशेष उपस्थिति में जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में नेताओं ने ध्वजवाहिनी योजनाओं के संबंध में जिला एवं ब्लाक स्तरीय समितियों को महत्वपूर्ण दायित्वों की विस्तार से चर्चा की। बैठक में राज्य, जिला एवं ब्लाक स्तरीय निगरानी समितियों के पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं का अनुचित चुनावी फायदा नहीं उठाने देने का संकल्प लिया।
प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी और जिला प्रभारियों ने भी बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर पीसीसी के उपाध्यक्ष विष्वनाथ दुबे के सौजन्य से ध्वजवाहिनी योजनाओं और भाजपा की विफलताओं संबंधी साहित्य का विमोचन भी किया गया। पार्टी की प्रदेश महामंत्री एवं आईटी विभाग की प्रभारी डा. तनिमा दत्ता ने आईटी के उपयोग के बारे में उपस्थित कांगे्रस पदाधिकारियों को पावर पाइंट के माध्यम से प्रषिक्षण भी दिया।
अ.भा. कांगे्रस कमेटी के निर्देष पर आयोजित इस जन जागरण अभियान का शुभारंभ करते हुए प्रदेष कांगे्रस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने प्रदेष कांगे्रस की निगरानी समितियों को ध्वजवाहिनी योजनाओं संबंधी बहुत महत्वपूर्ण और गंभीर दायित्व सौंपा है।
उन्हें पूर्ण विष्वास है कि इन समितियों के साथ जुड़े कांगे्रसजन अपने इस दायित्व को जमीनी स्तर पर निभाने में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने देंगे। आपने कहा कि आज विकास के नाम पर जो भी काम प्रदेष में हो रहा है, भारत सरकार से जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्राप्त अरबों के बजट के कारण ही है। आपने कहा कि मिषन-2013 को सफल बनाने की दृष्टि से निगरानी समितियों को सौंपा गया काम काफी महत्वपूर्ण है।
उन्हें पूर्ण विष्वास है कि इन समितियों के साथ जुड़े कांगे्रसजन अपने इस दायित्व को जमीनी स्तर पर निभाने में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने देंगे। आपने कहा कि आज विकास के नाम पर जो भी काम प्रदेष में हो रहा है, भारत सरकार से जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्राप्त अरबों के बजट के कारण ही है। आपने कहा कि मिषन-2013 को सफल बनाने की दृष्टि से निगरानी समितियों को सौंपा गया काम काफी महत्वपूर्ण है।
श्री भूरिया ने कहा कि कांग्रेस द्वारा संचालित परिवर्तन यात्रा और जन जागरण अभियान की सफलता विधान सभा चुनाव में कांगे्रस की सफलता की बुनियाद बनेगी। परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम के अंतर्गत सीधी और सिंगरौली में भारी उपस्थिति ने यह बता दिया है कि प्रदेष में जन मानस बदल रहा है और स्थितियां तेजी से कांग्रेस के अनुकूल हो रही हैं।
आपने कहा कि भाजपा नेताओं की हाल ही की हलचलों से यह बात साफ है कि भाजपा में भारी घबराहट व्याप्त है। कांग्रेसजनों ने ईमानदारी से अपनी जवाबदारियों के साथ अपनी भूमिका निभाई तो कोई ताकत इस साल कांग्रेस को राज्य की सत्ता में आने से नहीं रोक सकती। भाजपा ने पिछले दिनों जो सर्वे कराये हैं, वे भी ये ही कह रहे हैं कि नवम्बर में होने वाले चुनाव में भाजपा को जनता सत्ता से विदा कर रही है।
विधान सभा के उपाध्यक्ष हरवंश सिंह ने निगरानी समितियों की जवाबदारियों के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन देते हुए कहा कि इन समितियों को योजनाओं की जानकारी तो लोगों तक पहुंचाना ही है, साथ ही इन योजनायों के पैसों के दुरूपयोग और भ्रष्टाचार के आरोपियों को बेनकाब भी करना है। आपने इस बात पर गहरी चिंता प्रगट की कि कांग्रेस की जिस केंद्र सरकार की ये ध्वजवाहिनी योजनाएं हैं, उनका कांग्रेस को ही फायदा नहीं मिल रहा है और भाजपा प्रपंच रचकर उनका फायदा उठा रही है। इन योजनाओं के बारे में सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्य मंत्री भी जनता को भ्रामक जानकारी देते हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में तीन रूपये किलो चावल और दो रूपये किलो गेहूं देने की केंद्र की योजना को अपनी योजना बता दिया था।
श्री सिंह ने कहा कि मुख्य मंत्री शिवराज सिंह अकेले का चेहरा सरकारी विज्ञापनों के बल पर चमकता दिखाई दे रहा है, लेकिन नीचे के स्तर के नेताओं और छुटभैयों के चेहरे भ्रष्टाचार के रंग में बुरी तरह रंगे हुए हैं। निगरानी समितियां हर स्तर पर होर्डिंग के जरिये इन भ्रष्ट चेहरों को जनता के सामने लाएंगी। आपने जगह-जगह निगरानी समितियों द्वारा ध्वजवाहिनी योजनाओं के हितग्राहियों के सम्मेलन आयोजित करने का सुझाव भी दिया।
नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने कहा कि इन दिनों प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ताओं ने अगले विधान सभा चुनावों का कांगे्रस के लिये क्या महत्व है, उसको ठीक से समझ लिया है। हम अब दावे के साथ कह सकते हैं कि कांग्रेस अपने मेहनती और निष्ठावान कार्यकर्ताओं के दम पर अपनी सरकार बनाएगी। आपने कहा कि आज भी संगठन के स्तर पर कांग्रेस भाजपा की तुलना में लाख गुना मजबूत है। कांगे्रस की यही सक्रियता जारी रही तो भाजपा का जो आभा मंडल आज दिखाई दे रहा है, वह दो दिन में साफ हो जाएगा।
आपने कहा कि अब रिपोर्टों के जरिये कागज पर काम दिखाने का समय काफी पीछे छूट गया है। अब तो पार्टी के लोगों को भ्रष्ट और निकम्मी भाजपा सरकार के खिलाफ मैदान में उतर सीधी लड़ाई लड़ना है और जीतना है। श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं को आव्हान किया कि उन्हें जो भी जवाबदारी मिली है, उसको ईमानदारी से निभावें। आपने कहा कि 8 अप्रैल को भोपाल में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के स्वागत के नाम पर जो दिखावा हुआ, उसने प्रदेष में भाजपा की उलटी गिनती शुरू कर दी है।
इस अवसर पर विधायक गोविंद राजपूत, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष विष्वनाथ दुबे, मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल, संगठन प्रभारी महामंत्री रवि जोषी, महामंत्री डा. तनिमा दत्ता, प्रभारी सचिव शांतिलाल पडियार तथा कैप्टन जयपालसिंह, प्रवक्तागण प्रमोद गुगालिया, जे.पी. धनोपिया, अभय दुबे और त्रिलोक दीपानी एवं विचार विभाग के अध्यक्ष अश्विनी श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
.
.
.
.