सोशल नेटवर्किंग में दुनिया की नंबर 1 बन चुकी फेसबुक इन दिनों अपने ही पैरों में कुल्हाड़ी मारने पर उतारू है। फेसबुक पर इन दिनों किसी का भी अकाउंट या फेसबुक पेज ब्लॉक कर दिया जा रहा है। इस अंधी मनमानी में फेसबुक ने स्तनपान को बढ़ावा देने वाले पेज को भी ब्लॉक कर डाला। जब हंगामा हुआ तो माफी मांगने लग गया फेसबुक प्रबंधन।
दुनिया भर में अभियान चल रहा है कि माएं अपना ही दूध अपने बच्चों को पिलाएं। भारत सरकार भी हर साल करोड़ों रुपये स्तनपान के लिए जागरूकता बढ़ाने में खर्च करती है। अमेरिका के कैलीफोर्निया में रहने वाली और स्तनपान अभियान से जुड़ी एक महिला ने जब एक मां की स्तनपान कराती तस्वीर फेसबुक पर अपलोड की तो फेसबुक उसे अश्लील मानने लगा।
फेसबुक ने कैलीफोर्निया के सैक्रेमेंटो शहर में रहने वाली क्रिस्टी केंप का पूरा का पूरा पेज ही बंद कर दिया, जो उन्होंने दुनिया भर में स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए बनाया था। फेसबुक के इस कदम को वहां की मीडिया ने हाथों हाथ लिया और देखते ही देखते फेसबुक के इस कदम पर दुनिया भर में स्तनपान अभियान से जुड़े लोगों अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करनी शुरू कर दी। इस पर फेसबुक ने अपनी गलती मानते हुए उस पेज से बैन हटा लिया है और क्रिस्टी से माफी भी मांगी है।
काबिलेगौर है कि इससे पहले दुनिया भर में महिलाओं के पक्ष में आंदोलन चलाने वाले ग्रुप फेमेन ने फेसबुक पर महिलाओं की सैकड़ों ऐसी तस्वीरें डालीं थीं जो टॉपलेस थीं। फेसबुक ने इसे अश्लील नहीं माना था और किसी भी फोटो या पेज को ब्लॉक नहीं किया था। यह तस्वीरें ट्यूनीशिया की एक लड़की अमीना की आजादी के लिए डाली गई थीं।